देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से दूरभाष पर वार्ता करने के उपरांत कहा है कि मुख्यमंत्री जी ने अपने आप को आइसोलेट किया है और वह स्वस्थ है।श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जल्दी ही कोरोना को मात देकर उसी उत्साह एवं ऊर्जा के साथ प्रदेश के विकास कार्यों के लिए जुटेंगे।