हरिद्वार/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। नगर कोतवाली क्षेत्र में यात्री का मोबाइल फोन तीन युवक छीन कर फरार हो गए थे। पीडित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की कुछ ही घंटों बाद दो आरोपितों को यात्री से झपटे गए मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल तीसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पकड गए आरोपितों में एक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराकर जेल भेज दिया।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया रविवार की रात निरंजनी अखाड पार्किंग के पास पिंटू पुत्र भूप सिंह निवासी ग्राम धनोरा मंडी अमरोहा उत्तर प्रदेश अपने मोबाइल फोन से किसी से बातचीत करता हुआ पैदल जा रहा था। तभी उसे तीन युवकों ने घेर लिया और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पीडित ने शोर भी मचाया पर रात को कोई उसे मदद नहीं मिल पाई। कोतवाली में आकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले युवकों का हुलिया पूछ कर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। सोमवार को मुखबिर की सूचना मिली कि मोबाइल फोन छीनने वाले आरोपितों के हुलिए से मिलते जुलते दो युवक सेफ पार्किंग के पास खड़े हैं। इसी सूचना पर मायापुर पुलिस चौकी प्रभारी संजीत कंडारी अपने सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को दबोच लिया। कोतवाली लाकर तलाशी लेने पर उनके पास से यात्री से चुराया गया मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आकाश पुत्र राजेश निवासी ललतारो पुल गुरुद्वारे के पीछे झलकारी बस्ती हरिद्वार व मुकेश पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर खगरिया दरभंगा बिहार हाल निवासी झुग्गी झोपडी़ हरिद्वार बताया। वारदात में शामिल फरार साथी का नाम शंकर निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार बताया। पकड़े गए आरोपितों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।