देहरादून 21 जून, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर योग किया।
सूचना विभाग मे आज प्रातःकाल डॉ रत्ना त्रिपाठी एवं योग प्रशिक्षक विनोद राणा, विजय और गीता चंदोला द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग के अपर निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक नितिन उपाध्याय, उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पान सिंह बिष्ट सहित सूचना विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।