देहरादून। अगले कुछ दिनों में आपात सेवा का नंबर बदल जाएगा। अब 100, 102 या 108 के बजाय 112 डायल करना होगा। यह जानकारी आईटीडीए के निदेशक तथा आईजी पुलिस संचार अमित सिन्हा ने दी। इस नंबर को किसी भी फोन या मोबाइल से विना बैलेंस और बिना लॉक खोले डॉयल किया जा सकेगा।
आईटी पार्क में आयोजित कार्यशाला के दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत यह सेवा आरंभ की जा रही है। करीब डेढ़ साल पहले केंद्र सरकार ने ‘‘एक देश-एक नंबर’ योजना के तहत इसकी घोषणा की थी। श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में पुलिस के लिए 100, एम्बुलेंस के लिए 108 तथा आग लगने पर 102 डायल करना होता है। देश के कई राज्यों में नंबरों को लेकर काफी भिन्नता है। कई राज्य 108 नंबर को आपदा प्रबंधन के लिए इस्तेमाल करते हैं। श्री सिन्हा ने बताया कि केंद्र सरकार की घोषणा के मुताबिक पूरे देश में इस तरह की व्यवस्था को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी आपात सेवा के लिए 112 नंबर शुरू किया जा रहा है। इस योजना के शुरू होने में दो माह का वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के सभी वाहनों पर मोबाइल डाटा टर्मिनल लगाया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मियों को तुरंत कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जा सके। कॉल करने वाले की लोकेशन जीपीएस के माध्यम से मिल जाएगी। इससे बेहतर तरीके से सहायता प्रदान की जा सकेगी। प्रदेश के किसी भी हिस्से से सहायता के लिए की जाने वाली कॉल देहरादून आएगी। इसके बाद उसे संबंधित विभाग तथा जिले तथा थाने को दिया जाएगा। कार्यशाला के दौरान 108 सेवा के पूर्व सीईओ अनूप नौटियाल तथा अन्य ने टिप्स दिए।