देहरादून। उत्तराखंड की नौकरशाही और राजनीतिक गलियारों में भूचाल मचाने वाले एनएच 74 घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी। सीबीआई ने अपनी सहमति दे दी है। बुधवार को CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा सत्र के बाद यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एनएच 74 घोटाले की जांच करने के लिए सीबीआई ने अपनी सहमति दे दी है। इस संबंध में औपचारिक नोटिफिकेशन होते ही सीबीआई अपनी जांच प्रारम्भ कर देगी। राज्य सरकार की करप्शन पर जीरो टोलरेंस की नीति है। एनएच 74 घोटाले पर वर्तमान में राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बहुत सी जगहों पर छापेमारी की गई है। अनेक अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। घोटाले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। इसके साथ ही किसानों की ऋण माफी पर सीएम रावत ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि किसानों का ऋण माफ किया जा सके। वहीं एनएच 74 मामले में एसआईटी की कार्रवाई जारी है। बुधवार को टीम ने करीब 10 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक टीम ने देहरादून, बाजपुर, काशीपुर, सितारगंज और कालाढूंगी में छापेमारी की कार्रवाई कर कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।