अभिनंदन के भारत वापिसी को लेकर काउंट-डाउन शुरू

नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) के भारत वापिसी को लेकर काउंट-डाउन शुरू हो चुका है। वाघा बॉर्डर के रास्ते वो पाकिस्तान से भारत आएंगे। जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वापसी को लेकर पूरे देश में उत्साह है।
सूत्रों के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को रावलपिंडी से विमान के ज़रिए लाहौर लाया जाएगा। इसके बाद वाघा पर भारतीय उच्चायोग के एअर अटैची को सौंपा जाएगा जो उन्हें लेकर बॉर्डर क्रॉस करेंगे। विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) की वतन वापसी को लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है। अभिनंदन की एक झलक पाने के लिए बेताब लोग देश के अलग-अलग कोनों से वाघा बॉर्डर पहुंचे हैं। इनका कहना है कि भले रात हो जाए, लेकिन वो अपने हीरो का स्वागत किए बिना वापस नहीं जाएंगे। अटारी बॉर्डर पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे सुनाई दे रहे हैं। इसके साथ ही देश भर में विंग कमांडर के लौटने की खुशी में पूजा पाठ और जश्न का माहौल है। विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) के माता-पिता उन्हें लेने के लिए अमृतसर पहुंच गए हैं, जहां से वो वाघा बॉर्डर जाएंगे। दोनों चेन्नई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे और फिर अमृतसर के लिए फ़्लाइट ली। फ़्लाइट में मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया। अभिनंदन के माता-पिता वाघा बॉर्डर भी पहुंच चुके हैं।
विदित हो कि भारत और अंतरराष्ट्रीय जगत के दबाव के बाद कल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पाक संसद में विंग कमांडर को रिहा करने का एलान किया था। पाक पीएम के एलान से पहले भारत ने साफ़ कर दिया था कि उसे अपने पायलट की रिहाई से कम कुछ भी मंज़ूर नहीं है और किसी भी डील से भारत ने साफ इनकार किया था. आपको बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) बुधवार को उस वक़्त पाकिस्तानी सेना के क़ब्ज़े में आ गए थे, जब मिग-21 जेट पर पाक के हमले के बाद उन्होंने पैराशूट से छलांग लगाई थी। अभिनंदन पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में जा गिरे थे। पाक सेना ने तुरंत उन्हें अपने क़ब्ज़े में लेकर उनका वीडियो जारी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *