अम्बेडकर जयंती(14 अप्रैल 2017) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजीधन मेला का समापन नागपुर में करेंगे। उपभोक्ताओं के लिए लकी ग्राहक योजना के अंतर्गत एक करोड़ रूपये का मेगा ड्रा और व्यापारियों के लिए 50 लाख रूपये का मेगा ड्रा निकाला जायेगा। योजना का मकसद डिजिटल लेनदेन और तकनीक के माध्यम से नागरिकों को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत करना है। भारत सरकार द्वारा आयोजित डिजीधन मेला कार्यक्रम के साथ ही सभी राज्य के मुख्यालयों और जनपदों में भी विशेष समारोह आयोजित किये जायेंगे। इस सम्बंध में केन्द्रीय कैबिनेट सचिव श्री पी.के.सिन्हा ने वीडियो कांफ्रंेसिंग के माध्यम से तैयारियों की जानकारी ली। प्रमुख सचिव वित्त श्रीमती राधा रतूड़ी ने कैबिनेट सचिव को बताया कि सभी जनपदों के नोडल अधिकारी बना दिये गये हैं। वेबकास्ट के लिए कामन सर्विस सेंटर को एक्टीवेट कर दिया गया है। दूर दर्शन के माध्यम से कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा। राज्य मुख्यालय सहित सभी जनपद मुख्यालयों, मंत्री, सांसद, विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा भाग लिया जायेगा। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों, बैंकों, विद्यार्थियों, युवाओं, प्रतिष्ठित लोग भी भाग लेंगे। स्थानीय संस्कृति के अनुसार भी कार्यक्रम किये जायेंगे।