देहरादून। राज्य अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष एन.एस बिन्द्रा की अध्यक्षता में शहीद भगत सिंह कालोनी अधोईवाला स्थित अल्पसंख्यक कल्याण भवन में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही केन्द्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन के सम्बन्ध में राज्य के समस्त जनपदों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अल्पसंख्यकों के शिकायती प्रकरण, उनसे सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की समीक्षा, जनपदों में 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत शासनादेश के अनुरूप 15 प्रतिशत् धनराशि व्यय करने, जनपदों में शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति की जांच एवं इस सम्बन्ध में किये गये कार्यों तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने सभी अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पंहुचाने तथा छात्रवृत्ति व अन्य वित्तीय सहायता का लाभ बच्चों तक पंहुचाने के निर्देश दिये। उन्होने अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का उचित सत्यापन करने के लिए एक सशक्त मैकेनिज्म बनाने तथा वित्तीय सहायता राशि की प्रक्रिया को आॅनलाइन माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिये, जिससे पारदर्शिता बनी रहे तथा लोगों को योजना का सही लाभ भी मिल सके।
उन्होने योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने हेतु अल्पसंख्यकों के मध्य उनका प्रचार-प्रसार करने तथा योजना का सही लाभ दिलाने हेतु सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल सहित प्रदेश के सभी जनपदों के समाज कल्याण अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।