देहरादून। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा यानी अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का आगामी सत्र शुरू करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में अर्जी के क्रम में 100 सीटों की अनुमति पाने के लिए एमसीआई के मानकों के मुताबिक 624 पदों के सृजन को प्रदेश कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके लिए 183 संकाय सदस्य, 247 नर्सिग स्टाफ, 176 एंसिलरी स्टाफ के यानी 606 पदों को मंजूरी दी गई है। बता दें कि इसके पहले कुल पांच पद यानी एक प्राचार्य, एक वैयक्तिक सहायक, एक स्टोरकीपर कम क्लर्क, एक कंप्यूटर ऑपरेटर कम रिकार्ड क्लर्कऔर दो आउटसोर्स परिचालकों के पद मंजूर थे। एमसीआई के मानकों के अनुसार प्राचार्य व चिकित्सा अधीक्षक के दफ्तर में जरूरत के मुताबिक 18 पद अतिरिक्त सृजित करने को मंजूरी दी गई है।
कैबिनेट के अन्य अहम फैसले
1. उत्तराखंड स्टेट सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवन्रेस गठित होगा
2. 10 से कम कर्मचारी वाली दुकानों, स्थापनों के लिए अध्यादेश जारी होगा
3. बाजपुर थाने में 13 वर्ष पहले हुई तोड़-फोड़ की होगी प्रतिपूर्ति
4. टिहरी कोटी कॉलोनी हैलीड्रम में हो सकेगी मलबे की निशुल्क डंपिंग
5. उत्तराखंड राज्य वन सेवा नियमावली को मिली मंजूरी
6. एसएसबी अकादमी श्रीनगर का शराब का पिछला बकाया वैट माफद
7. पीआरडी रक्षक दल कल्याण कोष संशोधन नियमावली को मंजूरी
8. उत्तराखंड राज्य अभिलेखागार अधिकारी सेवा नियमावली मंजूर
9. उत्तराखंड कारागार विभाग लिपिक वर्गीय सेवा नियमावली को मंजूरी