आर्य प्रतिनिधि सभा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

हरिद्वार(गढ़वाल का विकास न्यूज)। स्वामी दर्शनानंद द्वारा स्थापित प्राचीन संस्था गुरूकुल महाविद्यालय को बचाने के लिए जिला आर्य प्रतिनिधि सभा हरिद्वार के तत्वावधान में जिला, शहर और आर्य प्रतिनिधि सभाओं के पदाधिकारियों की रविवार को प्रदेश आर्य समाज के अध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी की अध्यक्षता और स्वामी यज्ञमुनि के संचालन में आयोजित बैठक में आगामी रणनीति बनाई गई। गुरुकुल महाविद्यालय संस्था के मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बैठक में गुरूकुल महाविद्यालय को विवाद में घसीटने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह एक आर्य समाजी संत की कर्म भूमि है जिसे खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में स्वामी विश्वानंद, स्वामी भैरवानंद, इंदूबाला आर्य, मुख्य अधिष्ठाता बलवंत सिंह चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष नंदलाल आदि ने विचार प्रकट किये। बैठक में फेरूपुर, कटारपुर से आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष डा. श्याम सिंह, राजेन्द्र सत्यार्थी, दया सिंह आर्य मास्टर अशोक कुमार, देवेंद्र राठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *