देहरादून। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विविद्यालय (इग्नू) द्वारा सत्र 2017-18 में बीएड, एमबीए एवं बीएससी नर्सिग के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी गई है। अभ्यर्थी इग्नू के वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा का फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक डा. राजीव कुमार ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए बीएड, एमबीए व बीएससी नर्सिग में आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। उक्त तीनों पाठय़क्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 24 सितम्बर को होगी। इसके अलावा इग्नू के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व डिग्री कार्यक्रमों में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है। अभ्यर्थियों को इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इग्नू ने प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अर्हता में व्यापक परिवर्तन किया है। 50 प्रतिशत अंकों से स्नातक करने वाले अभ्यर्थी एमबीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।