इसी माह शुरू होगी 6000 शिक्षकों की नियुक्ति

देहरादून। राज्य के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में एलटी और प्रवक्ता के रिक्त करीब छह हजार पदों पर अनुबंध के आधार पर अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया इसी माह शुरू होगी। जुलाई के पहले हफ्ते तक इन शिक्षकों की विद्यालयों में तैनाती की जाएगी। नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार करने के निर्देश शासन को दिए हैं।
दो माह से नियुक्ति का इंतजार कर रहे अतिथि शिक्षकों को अब नियुक्ति के लिए लंबा इंतजार खत्म होने को है। शिक्षकों के रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति अनुबंध के आधार पर देने के संबंध में शासनादेश बीते माह जारी किया जा चुका है। इस आदेश के तहत अब नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में शासन और विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए। सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में एलटी के 3233 और प्रवक्ता के 4873 पद रिक्त हैं। इनमें से एलटी के 1214 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के माध्यम से गतिमान है। 521 पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही गतिमान है। वहीं वर्ष 2014 में विज्ञापित 1233 पदों पर चयन व नियुक्ति की कार्यवाही गतिमान है। वहीं प्रवक्ता संवर्ग में रिक्त पदों के सापेक्ष 906 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है। जनवरी, 2015 में 1213 पदों पर आयोग से भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। इनमें गणित, ¨हदी, अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान के 426 पदों पर चयन संस्तुति का आयोग से इंतजार किया जा रहा है। अंग्रेजी के 53 व संगीत विषय के एक अभ्यर्थी की चयन सूची महकमे को प्राप्त हो चुकी है। प्रवक्ता के 1880 पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही चल रही है।
शिक्षा मंत्री के मुताबिक एलटी व प्रवक्ता के रिक्त करीब छह हजार पदों पर अनुबंध के आधार पर अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति का खाका व आवेदन का प्रारूप सोमवार तक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुबंध के जरिए संविदा पर रखे जाने वाले इन शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए स्टेट बैंक में खाता खुलेगा। एनआइसी के जरिए ऑनलाइन प्रक्रिया अंजाम दी जाएगी। आवेदन ऑनलाइन मांगे जाएंगे। नियुक्ति की ये प्रक्रिया सभी के लिए खुली होगी। इसमें अतिथि शिक्षक भी शामिल हो सकेंगे। अतिथि शिक्षकों को तीन फीसद से पांच फीसद तक अधिमान दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *