देहरादून। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर CM त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। संघ ने उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आठ अगस्त को शिक्षक संघों को वार्ता के लिए बुलाया है।
जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कृषाली के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास में सीएम रावत से मिला। संघ ने शिक्षकों पर काम के भार के मामले उठाये। साथ ही बच्चों के आधार कार्ड, अन्य प्रमाण पत्र व बैंक अकाउंट खोलने में आ रही दिक्कतों को रखा। प्राथमिक शिक्षक संघ की समस्याएं सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। कृषाली ने बताया है कि मुख्यमंत्री आगामी 8 अगस्त को शिक्षक संघों के प्रांतीय पदाधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया है। इस बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय व शिक्षा विभाग के अफसर भी आएंगे।