देहरादून। देहरादून समेत उत्तराखंड की 11 और मंडियां ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार से लिंक हो गई है। पंजीकरण के बाद उक्त मंडियों के व्यापारी ऑनलाइन उत्पाद का विक्रय कर सकेंगे। उत्तराखंड की अब कुल 16 मंडियां ई-नाम से लिंक हो चुकी हैं। बृहस्पतिवार को कृषि सचिव डी. सेंथिल पाण्डेयन के निर्देशन में कृषि उत्पाद मंडी समिति (देहरादून) नवीन मंडी स्थल ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार से लिंक की गई। देहरादून के अलावा ऋषिकेश, विकासनगर, रुड़की, गदरपुर, कोटद्वार, जसपुर, टनकपुर, किच्छा, खटीमा, बाजपुर को भी ई-नाम से लिंक किया गया। इसके साथ ही ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना में पंजीकरण के बाद ऑनलाइन उत्पाद विक्रय करने की सुविधा उपलब्ध हो गई है। पहले चरण में ई-नाम योजना मंडी परिसर स्तर पर लागू की गई है। इसके बाद व्यापारी सम्पूर्ण राज्य में यूनिफाइड लाइसेंस के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार कर सकेंगे। विदित हो कि हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, सितारगंज, हल्द्वानी की मंडियों को पहले ही ई-नाम से लिंक किया जा चुका है। इसके चलते उत्तराखंड का भारत ऐसा राज्य बन गया है जिसकी 69 प्रतिशत मंडियां ई-नाम से जुड़ चुकी हैं। इस मौके पर देहरादून मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल, मंडी निरीक्षक अजय डबराल समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।