देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने के साथ भारी अलर्ट जारी किया है। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक अगले सप्ताह तीन दिन न केवल भारी बारिश, अपितु कई जगहों पर भूस्खलन की संभावना जतायी गयी है। जानिए कब…
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम के करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तीन दिन न केवल भारी बारिश, अपितु कई जगहों पर भूस्खलन की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 24 जुलाई से दोबारा बारिश शुरू होगी। 24, 25 और 26 जुलाई को प्रदेशभर में बारिश होगी। 25 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है। इससे कई जगहों पर भूस्खलन भी हो सकता है। इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के बाद आगामी कई दिनों तक सामान्य मानसून रहेगा।