हल्द्वानी/देहरादून। उत्तराखंड के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत की पहल रंग लाने लगी है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीसी मेलकानी ने राज्य के 100 डिग्री कॉलेजों में नए सत्र से ड्रेस कोड लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की ड्रेस के लिए तीन रंग निर्धारित किए हैं।
प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यो को डॉ. मेलकानी ने आदेश जारी किया। छात्रों के लिए तीन रंग नेवी ब्लू पेंट, आसमानी कमीज, ब्राउन पेंट, क्रीम कलर की कमीज व ग्रे पेंट और सफेद कमीज तय की गई है। जबकि छात्राओं के लिए नेवी ब्लू कमीज और सफेद सलवार व दुपट्टा, ब्राउन कमीज और क्रीम कलर की सलवार व दुपट्टा, ग्रे कमीज और सफेद सलवार व दुपट्टा निर्धारित किया है। डॉ. मेलकानी ने कहा है कि प्राचार्य अपने कॉलेज में ड्रेस के रंग का चयन इन्हीं रंगों के आधार पर तय करें। साथ ही प्राचार्य यह भी सुनिश्चित करें कि शिक्षक व शिक्षिकाएं भी शालीन परिधान में अध्ययन व अध्यापन कार्य करें।
एमबीपीजी कॉलेज पहुंचा ड्रेस कोड लागू करने का आदेश
एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश प्रसाद ने कहा कि एमबीपीजी कॉलेज में भी ड्रेस कोड लागू करने का आदेश पहुंच गया है। इसके लिए जल्द बैठक कर कमेटी तय की जाएगी। बीए, बीएससी व बीकॉम के लिए ड्रेस का रंग अलग होगा या एक? इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।