देहरादून। मानसून की सक्रियता उत्तराखंड में बनी हुई है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटो में इन सात जनपदों में भारी बारिश की आशंका है।
पर्वतीय क्षेत्रों की तरह मैदानी इलाकों में भी मेघ बरसने का क्रम जारी हैं। अगले एकाध दिन मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश अथवा गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है। विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली, नैनीताल, उधमसिंहनगर व पिथौरागढ़ जनपद में अगले 48 घंटों में अपेक्षाकृत भारी बारिश भी हो सकती है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों अथवा वर्षा संभावित क्षेत्रों में आवाजाही करने पर खास सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है।
बीते तीन दिन से हो रही बारिश से राज्य में जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है। बुधवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश हुईठ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बारिश की मार ज्यादा पड़ रही है। बारिश के चलते कई जगह घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है। चारधाम यात्रा भी बारिश के कारण प्रभावित हो रही है। बारिश से प्रदेश की तमाम छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। इसका असर ऋषिकेश व हरिद्वार में गंगा के जलस्तर पर भी देखा जा रहा है। यहां पर गंगा नदी चेतावनी रेखा के आसपास बह रही है। तटवर्ती इलाकों में रह रही आबादी को अलर्ट किया गया है।