देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार से लगातार पांच दिन प्रदेश में कई जगह जोरदार बारिश की संभावना जताई है। इसी दौरान प्रदेश में मानसून का आगमन भी हो सकता है।
मौसम केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में रविवार तक आमतौर पर मौसम सूखा रहेगा, लेकिन फिर 25 जून यानि रविवार शाम से प्रदेश में मौसम करवट लेगा। जिसके चलते 26 जून से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश होने के आसार हैं। यह सिलसिला 30 जून तक जारी रह सकता है। उन्होंने बताया कि इसी दौरान प्रदेश में मानसून के पहुंचने के भी आसार हैं। मौसम केंद्र के निदेशक के मुताबिक मौसम के मिजाज पर नजर रखी जा रही है, जरूरत पड़ने पर एक दो दिन में चारधाम सहित अन्य स्थानों के लिए अलर्ट जारी किया जा सकता है।