देहरादून। दून विश्वविद्यालय ने फैकल्टी की कमी के कारण इस शैक्षणिक सत्र में छह कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया बंद कर दी है।
उत्तराखंड सरकार द्वारा स्थापित दून विश्वविद्यालय में इस शैक्षणिक सत्र से एमए हिंदी, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेंशन साइंस, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेंशन साइंस, एमए सोशल वर्क, एमफिल इकॉनोमिक्स, सर्टिफिकेट कोर्स में क्लाउड कंप्यूटिंग में एडमिशन नहीं मिलेगा। इन कोर्सों को चलाने के लिए विश्वविद्यालय के पास यूजीसी के मानकों के अनुसार फैकल्टी नहीं है। जिस कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडमिशन देना बंद कर दिया है। पिछले साल ही इन कोर्सों को शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन फैकल्टी उपलब्ध न होने के कारण विश्वविद्यालय ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। दून विश्वविद्यालय वीसी प्रो. वीके जैन ने बताया कि फैकल्टी उपलब्ध होने के बाद इन कोर्सों को फिर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने पहली बार ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की है, जो पांच जुलाई तक चलेगी। 14 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।