देहरादून। उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि 19 जून से प्रदेश में अगले तीन चार दिन जमकर बारिश होने के आसार हैं।
देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी। और फिर इससे आगे 19 जून से तीन दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुरुआत में तेज चाल से चल रहा मानसून इस समय उड़ीसा, बंगाल तक ही पहुंच पाया है। यहां से मानसून को उत्तराखंड तक पहुंचने में पांच से छह दिन और लग सकते हैं। उत्तराखंड में आमतौर पर मानसून 21 जून के आसपास पहुंचता है। इस बार इससे एक दो दिन पहले मानसून पहुंच सकता है।