हल्द्वानी। उत्तराखंड में किसानों की लगातार बढ़ रही आत्महत्या की घटनाओं को लेकर वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा है कि किसानों की मौत के कारणों की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री पंत प्रकाश पंत ने कहा कि सरकार किसानों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की मदद को सहकारी बैंक से उन्हें 2 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन देंगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थित को देखते हुए सरकार लोन का भार उठाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या को लेकर सरकार गंभीर है। आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए प्रयासरत है। उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।