उत्तराखंड : घर बैठे मंगाए दवाईया, ये है टोल फ्री नंबर

नई टिहरी/देहरादून। यदि आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी चाहिए या आपको दवाईयों की जरूरत है, तो आपको चिकित्सालय आने की जरूरत नहीं है। आपको यह सुविधा दूरभाष के माध्यम से हो जाएगी। इतना हीं नहीं दवाइयों की होम डिलीवरी तक होगी।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद में पायलट प्रोजेक्ट के तहत दवाईयों की होम डिलीवरी योजना शुरू की गई है। बीएसएनएल समेत तमाम मोबाइल नेटवर्क यूज करने वालों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। स्वास्थ्य सेवा संबंधी जानकारी घर बैठे प्राप्त करने के लिए बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के लिए टोल फ्री नंबर 555 और अन्य नेटवर्क के उपभोक्ता 18001804112 पर कॉल कर चिकित्सा सेवा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बताया गया कि केंद्र सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक कार्य करेगा, जिसमें चार फार्मासिस्ट के अलावा दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जिला समन्वयक और कार्यक्रम प्रबंधक तैनात रहेंगे। डीएम ने कहा कि केंद्र को और व्यवस्थित किया जाएगा। इस केंद्र को सफलता मिलती है, तो अन्य ब्लॉकों को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने केंद्र में तैनात कर्मियों से कहा कि मरीज की बीमारी के अनुरूप संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक से राय लेकर ग्राम प्रहरी, ग्राम सेवक के माध्यम से दवा संबंधित व्यक्ति को पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *