देहरादून। पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में सावन के मेघ फिर आफत बनकर बरस सकते हैं। मंगलवार से राज्य में मानसून के ज्यादा सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले सप्ताहभर तक पर्वतीय व मैदानी इलाकों में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी।
इस दौरान कुछ स्थानों पर अपेक्षाकृत भारी बारिश भी हो सकती है। विशेषकर बुधवार से अगले 72 घंटों में पहाड़ और मैदान में कई जगह भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में आमतौर पर बादलों की आमद रहेगी। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की बौछार भी पड़ सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में आवाजाही करने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। बाद में एक-दो दौर गरज के साथ बारिश की बौछार पड़ सकती है।