देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से 6 लोगों की जान चली गई, जबकि अनेकों सड़कें बंद हो गई हैं। प्रदेश में अगले 48 घंटे फिर खतरनाक है। बुधवार को भी उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा अस्थाई तौर पर रोक दी गई है।
राज्य आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण केंद्र के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला ने बताया कि आपदा व दुर्घटनाओं में कुल छह लोगों की मौत हुई है। दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत मसूरी के पास गाड़ी पर चट्टान गिरने से हुई। जबकि एक लाश रिस्पना नदी में मिली है। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी और टिहरी में दो मजदूरों की मौत हो गई।
जरूरी न होने पर पहाड़ों का सफर टालने की हिदायत
राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि बुधवार को भी राज्य के कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जिससे पहाड़ पर भूस्खलन जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। उन्होंने जरूरी न होने तक पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी है। उधर, लोनिवि के प्रमुख अभियंता एचके उप्रेती ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए जगह-जगह जेसीबी लगाए गए हैं।