देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना की बीमारी के इस भीषण दौर में राज्य में शराब और स्मैक की तस्करी पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है । विकास नगर में आज दो करोड़ से ज्यादा की स्मैक पकड़े जाने पर पर व इससे पूर्व भी अल्मोड़ा, हल्द्वानी व गढ़वाल के कई हिस्सों में शराब की अवैध पेटियां पकड़े जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि जब यह बात सर्वत्र कही जा रही है कि कोरोना के दौरान शराब और नशीली वस्तुओं का सेवन जीवन के लिए बहुत ही घातक है । ऐसी स्थिति में यदि यह शराब और स्मैक राज्य के गांव तक पहुंच रही है तो निश्चय ही इससे राज्य के लोगों का स्वास्थ्य और बिगड़ने से रोका नहीं जा सकेगा। कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से बयान जारी करते हुए राज्य कांग्रेस के महामन्त्री विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि ऐसी खबरें भी आई हैं कि ,जो शराब की दुकानें बंद की गई हैं लॉकडाउन के बीच में शराब मालिकों ने उनको खोला है और जो कोटा उनका दुकानों में बंद था उसकी उन्होंने अवैध बिक्री की है ।उन्होंने इसे समाज के लिए खतरनाक बताया और होम डिलीवरी जैसी घटनाओं की अफवाहों की भी सत्यता की जांच की मांग की है।