देहरादून। उत्तराखंड के स्टेट वॉर मेमोरियल (शौर्य स्थल) ने आकार लेना शुरू कर दिया है। पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय एवं मेजर जनरल बलराज मेहता ने भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
भारतीय सैनिकों की शहादत, अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक युद्ध स्मारक निर्माण कार्य का इंतजार अब खत्म हो गया है। बुधवार से चीड़बाग स्थित वार मेमोरियल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस दौरान तरुण विजय ने कहा कि उत्तराखंड केवल देवभूमि ही नहीं है बल्कि वीरभूमि भी है। पहले वीर भूमि है। क्योंकि देवों की रक्षा वीर ही करते हैं। इसलिए वीरता, पराक्रम एवं शौर्य का यह तीर्थ स्थल पिछले अनेक वर्षों की साधना एवं संघर्ष का परिणाम है। पूर्व सैनिक संगठनों ने इसके लिए काफी मेहनत की। शौर्य स्थल बनने के बाद 16 दिसंबर विजय दिवस के दिन रक्षामंत्री अरूण जेटली इसका शुभारंभ कर सकते हैं। इसके लिए जेटली को आमंत्रित किया गया है।
यह है खास बातें
– चीड़ बाग में एक एकड़ भूमि पर बनेगा शौर्य स्थल
– दो करोड़ रुपये की लागत से होगा इसका निर्माण
– डेढ़ हजार से अधिक वीर शहीदों के नाम दर्शाता स्तंभ स्थापित होगा
– 25 फीट ऊंचा तिरंगा स्मारक के बीच में फहरेगा