प्रदेश में देर रात से बरस रहे मेघ, मौसम में भी होने लगा ठंडक का एहसास
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बारिश का सिलसिला देर रात से शुरू हो गया। राजधानी देहरादून सहित सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में न केवल बारिश हो रही है, अपितु मौसम में ठंडक का एहसास भी होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिन सूबे के सात जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिलाधिकारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिये गये है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रदेश के कई इलाकों में न केवल देर रात से बारिश शुरू हो गई है, अपितु मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 9 जुलाई से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। विशेषकर राजधानी दून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान है।
प्रदेश में मानसून पहुंचने के बाद से मौसम विभाग लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रहा है। इसको देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी कर चुका है। मौसम केंद्र निदेशक के बिक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य के ज्यादातर इलाकों में पहुंच चुका है। सक्रिय मानसून के चलते अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। उसके बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है।