देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एक बयान जारी करते हुए गोवा के CM मनोहर पर्रीकर की उस बयान की कड़ी निन्दा की है, जिसमें पर्रीकर द्वारा गोवा में बीफ की कमी नही होने दी जायेगी कहा गया है।
उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा के नेता गौ रक्षा की पैरोकारी करते है और वहीं दूसरी तरफ उनके गृह राज्यमंत्री रीजिजू और मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने बीफ को लेकर आपत्तिजनक बयान देकर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का काम कर रहे है। उन्होंने उस बयान पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपानीत सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिये जाने की बात कर रही है वहीं गोवा के मुख्यमंत्री पार्रिकर गोवा में बीफ की कमी नही होने दी जायेगी का बयान देकर गौ माता का अपमान कर रहे है।प्रीतम सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार व भाजपा को देश की जनता को यह बताना चाहिए कि वह देश को किस ओर ले जाना चाहते है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा के कार्यकर्ता बीफ के शक में कई लोगों की जान ले चुके है और जहां तहां लोगों को मारा पीटा जा रहा है वहीं दूसरी ओर भाजपा के एक मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री द्वारा ऐसा बयान दिया जाना शर्मनाक है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि देश के अन्दर जो तथाकथित गौ रक्षक संगठन है उनको भी पर्रिकर के इस बयान का संज्ञान लेते हुए केन्द्र सरकार से परिकर के इस्तीफे की मांग करनी चाहिए। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा धार्मिक भावनाओं को भड़काकर देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकना चाहती है। प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा दोमुखी बात करती है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व भाजपा को गोवा के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गये बयान का संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाही करनी चाहिए या स्पष्टीकरण देना चाहिए कि व देश को किस ओर ले जाना चाहते है। उन्होंने कहा कि भाजपा गाय पर राजनीति कर विकास के मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाकर वोट की राजनीति कर जनता की भावनाआंे से खिलवाड़ कर रही है।