हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेक लिया आशीर्वाद
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 353वां प्रकाशोत्सव कथा कीर्तन के रूप में उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब को मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।
प्रातः गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले पंडाल में नितनेम एवं अरदास के पश्चात भाई जुझार सिंह हजूरी रागी दरवार श्री अमृतसर वालों ने आसा दी वार का शब्द, धन सु वेला जित दर्शन करना , भाई करण सिंह ने शब्द, जिन प्रेम किओ तिन ही प्रभु पाओ, भाई गुरदयाल सिंह जी ने शब्द नस वंजो किलविखो करता घर आया, भाई मंजीत सिंह ने शब्द तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखे भव लायो, का गायन किया। हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने कहा कि गुरु जी ने मनुष्यता को एक बराबर का दर्जा दिया एवं खालसा पंथ की सिरजना की। भाई हरजिंदर सिंह जी खन्ने वालों ने शब्द धन धन हमारे भाग घर आया पीर मेरा,का गायन कर संगत को निहाल किया। कपूरथला से पधारे दानी गुरदीप सिंह ने कहा कि गुरु जी ने जातिवाद को खत्म किया जीवन में गुरु को धारण करना अति आवश्यक है गुरु के बिना जीवन में अंधेरा ही अंधेरा है।
डी जी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार जी ने गुरु पर्व की संगत को बधाई देते हुए कहा कि गुरु जी ने बैसाखी वाले दिन अमृतपान कराके खालसा पंथ की स्थापना कर जात-पात के भेदभाव को खत्म किया एवं योद्धा कौम बनाया।
इस अवसर पर पीसीएस- जे की टॉपर जसमीत कौर को गुरु घर से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा , सुरजीत सिंह , गुरबक्श सिंह राजन, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, बलवीर सिंह सहानी , चरणजीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह मोंटी, हरचरण सिंह चन्नी, जसपाल सिंह, पीएस कोचर, अमरजीत सिंह नोटी, इंद्रजीत सिंह, हरमोहिंदर सिंह, देवेंदर सिंह मान, जीएस सेठी, बलजीत सिंह सोनी, हरपाल सिंह सेठी, राजेंद्र सिंह राजा, गुरदीप सिंह सहोता, देवेंद्र सिंह बिंद्रा, सेवक जत्थे के प्रधान गुलजार सिंह, बेबे नानकी सेवक जत्था, गुरु मत प्रचार सभा, गुरु की क्लास, पंजाबी महासभा, विधायक हरबंस कपूर आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका। मंच का संचालन महासचिव सेवा सिंह मठारू ने किया।