देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखंड में घोषित लाॅकडाउन के बीच बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र का शेष उपवेशन हुआ। विस के संक्षिप्त सत्र में बिना चर्चा के वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए सभी विभागों की अनुदान मांगों समेत 53526.97 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया गया। इस दौरान उत्तराखंड विनियोग विधयेक को भी पास किया गया। सदन की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। आज सदन 57 मिनट तक चला, जिसके बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।