उद्योगों की स्वीकृति को बनाएं सिंगल विंडो : DM

देहरादून। जिलाधिकारी एसए मुरुगेसन ने विभिन्न विभागों की बैठक लेकर उद्योग एकल खिड़की सुगमता व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सोमवार को राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी एसए मुरुगेसन ने कहा कि उद्योग लगाने के जो भी आवेदन एकल खिड़की पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं, उनका निस्तारण त्वरित रूप से किया जाना चाहिए। जो विभाग अभी ऑनलाइन पोर्टल सिस्टम नहीं बना पाए हैं, वे इसे शीघ्र तैयार कर आवेदनों व शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कर दें। इस अवसर पर पोर्टल के लिए कार्य कर रही ईएनवाई कंपनी के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन कार्य का प्रस्तुतीकरण दिया। साथ ही कार्यक्रम में अधिकारियों के माध्यम से उठाए सवालों का समाधान भी किया। इससे पहले जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोजगार चाहने वाले 218 लोगों का साक्षात्कार लिया। इसमें 180 लोगों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। वहीं, जिला महाप्रबंधक उद्योग केंद्र शिखर सक्सेना ने बताया कि खाद्य ग्राम्य विकास बोर्ड व आयोग के माध्यम से रोजगार पाने वाले लोगों से आवेदन प्राप्त कर लिए गए हैं और करीब छह करोड़ रुपये के ऋण के प्रस्ताव बैंकों को भी भेजे जा रहे हैं। इसके तहत करीब 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *