एनएच घोटाला : पीसीएस जंगपांगी व जगदीश से हुई घंटों पूछताछ

रुद्रपुर। तीन सौ करोड़ के एनएच मुआवजा घोटाले में एसआईटी ने दो पीसीएस अफसरों समेत एसएलओ से संबद्ध सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों से गहन पूछताछ की। उनके बयानों की वीडियोग्राफी भी कराई गई।एनएच घोटाले में एसआईटी ने आज तत्कालीन पीसीएस अधिकारी चंद्र सिंह जंगपांगी और दूसरे पीसीएस अधिकारी जगदीश लाल से घंटों पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान एसआईटी ने बयानों की वीडियोग्राफी भी कराई। बयान रिकार्ड करने के समय दोनों अधिकारी सामान्य दिखने का प्रयास करते रहे। हालांकि दोनों ने एनएच घोटाले से किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है। उधर जब एसआईटी के अधिकारियों से बयानों के बावत पूछा गया तो उन्होंने किसी भी खुलासे से इनकार कर दिया। वहीं दूसरी तरफ एसएलओ से संबद्ध समस्त सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए गए। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने भुगतान की प्रक्रिया के बारे में अनेक क्रास प्रश्न किए। पुलिस कप्तान सदानंद दाते ने बताया कि जंगपांगी और जगदीश के बयान रिकार्ड कर लिए गए हैं। अब जो भी जांच में आगे आएगा, उस पर कार्रवाई होगी। एसआईटी बेहद बारीकी से इस घोटाले की जांच कर रही है। एक- एक अधिकारी से छह से सात घंटे तक पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *