रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की में रविवार को एनसीसी बी- सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में रुड़की क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 564 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
रुड़की के बीएसएम इंटर कॉलेज में आयोजित 3 घण्टे की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई। परीक्षा में रुड़की ग्रुप मुख्यालय के अधीन आने वाली दो बटालियन 84 उत्तराखंड एवं यूके सीटीआर एनसीसी के कैडेट्स ने शामिल हुए। इस मौके पर कर्नल उमाशंकर त्रिवेदी कमान अधिकारी 31 बटालियन हरिद्वार, कर्नल अखिलेश खन्ना प्रशासनिक अधिकारी 3uk सीटीआर एनसीसी रुड़की, कैप्टन अजय कौशिक, कैप्टन एसके राय कैप्टन सुशीला, रवि कपूर लेखाधिकारी 84 यूके बीएन एनसीसी, कैप्टन विशाल शर्मा कैप्टन, अश्वनी कुमार, सुभाष शर्मा, लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार, हवलदार जय सिंह सूबेदार, मेजर राजाराम, नायब सूबेदार वीरेंद्र देव रानी आदि परीक्षा में उपस्थित रहे।