देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 13 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। जिनमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि बनखंडी, ऋषिकेश निवासी 71 वर्षीया महिला बीते रविवार को पेट में दर्द की शिकायत के साथ एम्स की की इमरजेंसी में आई थी। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, सोमवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर महिला को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। दूसरा मामला आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र का है। कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के पल्मोनरी विभाग में बतौर नर्सिंग ऑफिसर कार्यरत हैं, रविवार को खांसी व बुखार की शिकायत होने पर इमरजेंसी में उनका कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है। तीसरा मामला अंबरतालाब रुड़की, हरिद्वार निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स में भर्ती अपने पिता का अटेंडेंट है, रविवार को उक्त व्यक्ति का कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव आया है। बाजपुर झंगटौर, उत्तरप्रदेश निवासी एक 25 वर्षीया गर्भवती महिला जो कि हरिद्वार के मैट्रो अस्पताल से बीते रविवार को रेफर होकर एम्स की इमरजेंसी में आई थी, जिसे रक्तस्राव की शिकायत है। यहां महिला का कोविड सेंपल पाॅजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। जसोदरपुर, सुल्तानपुर हरिद्वार निवासी 47 वर्षीया महिला जिसका 2 अगस्त को एम्स में कोविड सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया है, एसिम्टमेटिक उक्त पेशेंट को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर, यूपी निवासी एक 28 वर्षीय महिला जो कि बीते शनिवार को सर्जरी के बाद फॉलोअप के लिए एम्स ऋषिकेश आई थी, जहां इसका कोविड सेंपल लिया गया व आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। ज्ञानलोक कॉलोनी कनखल, हरिद्वार निवासी 55 वर्षीय पुरुष जिसकी हरिद्वार के मैट्रो हॉस्पिटल में कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव रही, इसके बाद वह 1 अगस्त को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में पहुंचा। पेशेंट ने बताया कि उसे बीती 18 जुलाई से खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है। कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 32 वर्षीय पुरुष जो कि बीते शनिवार को पिछले दो दिनों से छाती में दर्द की शिकायत के साथ एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में आया था, जिसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सिम्टमेटिक पेशेंट को चिकित्सकों ने नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा है। अंबर तालाब रुड़की, हरिद्वार निवासी 58 वर्षीय पुरुष जो कि बीते शनिवार को एम्स इमरजेंसी में आया था, मरीज मधुमेह रोग से ग्रसित है साथ ही उसे पिछले पांच दिनों से खांसी, तीन दिनों से सांस लेने में तकलीफ व पिछले दो दिन से बुखार की शिकायत है, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके बाद मरीज को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। सरूपपुर, सहारनपुर यूपी निवासी 28 वर्षीय युवक जो कि बीते शनिवार को गुर्दा रोग की शिकायत के साथ एम्स में आया था, जहां उसका कोविड टेस्ट लिया गया, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। साकेत कॉलोनी, रुड़की हरिद्वार निवासी 43 वर्षीया महिला जो कि एम्स में भर्ती अपने कोविड पॉजिटिव पति की अटेंडेंट है, महिला का 1 अगस्त को लिया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव आया है। एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षणों का पता नहीं चल पाता है, उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में भर्ती होने को कहा गया है। भानियावाला, देहरादून निवासी एक 32 वर्षीय पुरुष जो कि बीते शनिवार को एम्स ओपीडी में आया था। जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री है, उक्त व्यक्ति दुबई से वाया लखनऊ होते हुए बीती 1 अगस्त को भानियावाला पहुंचा था। इसी दिन एम्स में सेंपल के लिए पहुंचे व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लिहाजा उसे सीसीसी सेंटर में भर्ती होने कहा गया है। शारदानगर, सहारनपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष जो कि मुहं के कैंसर से ग्रसित है व बीती 1 अगस्त को फॉलोअप के लिए एम्स आया था, जहां इसका सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।