देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के उत्थान के लिये विशेष योजना संचालित की जायेगी। उन्होंने बताया की पंडित दीन दयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद की अवधारणा से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के उत्थान के लिए उनके शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विशेष रूप से कार्य करेगी। इस योजना के अन्तर्गत इन्टरमीडिएट काॅलेजों के स्तर पर ट्यूटोरियल सत्र आयोजित किये जायेंगे जिससे उनकी शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाया जा सके। और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने यह भी बताया कि पंडित दीन दयाल का पूरा जीवन समाज के कमजोर वर्गाें के उत्थान के लिये समर्पित रहा है और राज्य सरकार उनके आदर्शाें पर चलकर प्रदेश में समाज के कमजोर वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों के कल्याण के लिये समर्पित भाव से कार्य करेगी। इसी कड़ी में शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल शुरू की जा रही है।