गोपेश्वर। बृहस्पतिवार को होने वाले कर्णप्रयाग विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरे प्रयास किए गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं। कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 91849 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 46268 पुरु ष व 45581 महिला मतदाता शामिल हैं। इस सीट पर 300 से कम मतदाता वाले 36 मतदेय स्थल है। वहीं 300-800 मतदाता वाले 105 तथा 800-1200 मतदाता वाले 28 मतदेय स्थल हैं। सबसे अधिक मतदाता वाला पोलिंग बूथ गैरसैंण है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को पांच जोन तथा 28 सेक्टर में बांटा गया है।