हल्द्वानी। पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश से पूरा कुमाऊं तरबतर हो गया है। लगातार वारिश से करीब 175 से अधिक आंतरिक एवं कई राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। नैनीताल जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर हल्द्वानी -अल्मोड़ा राजमार्ग भी बंद कर दिया है। अभी अल्मोड़ा में 40, चंपावत में 33, पिथौरागढ़ में 40 बागेश्वर में दस तथा नैनीताल में 30 सड़क अवरुद्ध हैं। इस तरह करीब डेढ़ सौ मार्ग अवरुद्ध हैं। मंडल में शारदा, सरयू, गोमती, शिप्रा, गौला, काली, धौली एवं गौरी समेत तमाम नदियां उफान पर हैं। गौला नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से पेयजल आपूत्तर्ि प्रभावित हो गई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।