देहरादून। नई दिल्ली में गुरूवार को केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी से मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भेंट की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री के बीची चारधाम आल वेदर रोड के सम्बंध में चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने चारधाम आॅल वेदर रोड प्रोजेक्ट को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सीएम कार्यालय से पूरे प्रोजेक्ट की नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी। सभी एजेंसियों का कोऑर्डिनेशन देखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम आॅल वेदर रोड, उत्तराखंड के विकास में ऐतिहासिक भूमिका अदा करेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और देहरादून रिंग रोड बनाई जाएगी। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने 22 सड़कों को एनएच बनाने पर सैद्धान्तिक सहमति दी। इस अवसर पर हरिद्वार में ट्रेफिक जाम से निजात के लिए एलिवेटिड रोड, चार धाम रोड पर वन विभाग की एनओसी पर पर भी वार्ता हुई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव श्री एस.रामास्वामी उपस्थित थे।