देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ उनकों आवंटित विभागों की समीक्षा करेंगे। इसका प्रारम्भ आज गुरूवार को सचिवालय में कैबिनेट मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत के विभागों की समीक्षा से हुआ। सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा शुक्रवार 19 मई को कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक के शहरी विकास एवं आवास, मंगलवार 23 मई को कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य के परिवहन एवं समाज कल्याण, बुधवार 24 मई को कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रस्संकरण एंव उद्यान विभाग, शुक्रवार 26 मई राज्यमंत्री(स्वत्रंत प्रभार) श्रीमती रेखा आर्या के महिला कल्याण एवं बाल विकास, शनिवार 27 मई को राज्यमंत्री(स्वत्रंत प्रभार) डाॅ.धनसिंह रावत के सहकारिता एवं उच्च शिक्षा विभाग, सोमवार 29 मई कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज के सिंचाई, लघु सिंचाई, जल प्रबंधन एवं पर्यटन, मंगलवार 30 मई को कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत के पेयजल एवं स्वच्छता तथा गन्ना विकास विभाग और बुधवार 31 मई को कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय के विद्यालय शिक्षा, खेल, युवा कल्याण विभागों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि विभागों को निर्देश दिये गये कि प्राथमिकताओं और योजनाओं का पाॅवर पांइट प्रेजेटेशन तैयार कर लें। माहवार लक्ष्यों को निर्धारित किया जाय। भारत सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों पर कार्यवाही और विवरण तैयार रखा जाय। विभागों का यदि कोई रिफार्म एजेंडा हो तो उसे भी प्रस्तुत किया जाय।