देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आम जनता को सहूलियत देने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार ने सीएम हेल्पलाइन को भी आरक्षित कर दिया है। अगले आदेश तक इस नम्बर पर कोरोना से इतर कोई भी शिकायत नहीं ली जाएगी।
विदित हो कि समस्याओं का समाधान तुरंत होने के चलते उत्तराखंड में सीएम हेल्पलाइन 1905 काफी मशहूर हुई है। टॉल फ्री नम्बर 1905 पर फोन कर कोई भी पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा इंसाफ की गुहार लगा सकता है। यहां दर्ज होने वाली शिकायतें संबंधित अधिकारी के पास पहुंच जाती है और उसपर तत्काल एक्शन भी होता है। यदि संबंधित अधिकारी शिकायत का निस्तारण नहीं कर पाता है तो वह शिकायत उससे वरिष्ठ अफसर के पास रेफर हो जाती है, लेकिन अब कुछ दिनों के लिए इस हेल्पलाइन नम्बर पर आम जनता की शिकायतें नहीं सुनी जाएंगी। सरकार ने सीएम हेल्पलाइन को कोरोना के संबंध में जागरूकता फैलाने और कोरोना को लेकर किसी भी शिकायत के निस्तारण के लिए आरक्षित कर दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने इस जानकारी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।