कोरोना वायरस: उत्तराखण्ड मे COVID-19 संक्रमण का पाया गया 5वा मरीज

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखण्ड राज्य में COVID 19 से बचाव हेतु संदिग्ध मरीजों की जांच के सैम्पल भेजे जाने की रफ्तार दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है राज्य कन्ट्रोल रूम से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 28 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये जबकि पहले से भेजे गये 237 सैम्पल के सापेक्ष 30 सैम्पल की रिपोर्ट आज कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार 29 सैम्पल कि रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 01 सैम्पल की जांच रिपोर्ट COVID-19 संक्रमण के लिए पाजिटिव प्राप्त हुई है।
इस प्रकार उत्तराखण्ड मे अब तक COVID-19 संक्रमण के 5 पाजिटिव केस की पुष्टि हुई है। आज पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति कोटद्वार निवासी 25 वर्षीय युवक है जिसे संदिग्ध लक्षणों के आधार पर 16 मार्च 2020 को बेस चिकित्सालय कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, और गम्भीर लक्षणों के आधार पर 21 मार्च 2020 को युवक का सैम्पल जांच हेतु भेजा गयाआज हल्द्वानी मेडिकल कालेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस युवक में coVID-19 संक्रमण के लक्षणों की पुष्टि हुई है। यह युवक 20 फरवरी से 13 मार्च तक स्पेन की यात्रा पर गया था।
ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड मे कल तक 4 COVID-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस थे जिनमे से 3 आई0एफ0एस0 प्रशिक्षु दून चिकित्सालय में भर्ती हैं और इनमे से 1 प्रशिक्षु की दोबारा सैम्पल जांच के दौरान रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने यद्यपि इस निगेटिव रिपोर्ट पर राहत ली है लेकिन उनके अनुसार यह मरीज अभी आगामी 14 दिनों तक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे ही रहेगा और एक बार पुन: सैम्पल जांच के अनुसार ही इसे पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त कहा जा सकेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकानुसार COVID-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस का कम से कम दो बार पुन: जांच पर निगेटिव परिणाम आने पर ही स्वस्थ्य कहा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *