कोरोना वायरस: पर्यटन विभाग बचाव के प्रयासों में बखूबी निभा रहा अपनी जिम्मेदारी

निगमों के पर्यटक आवास गृहों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में किया जा रहा तैयार, रसोई गैस सिलेंडरों को भी किया जा रहा सैनिटाइज
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। पर्यटन विभाग कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। एक ओर जहां दोनों निगमों के पर्यटक आवास गृहों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरे राज्य में रसोई गैस के सिलेंडरों को सैनिटाइज करने का बीड़ा भी दोनों निगमो ने उठा रक्खा है।
सचिव पर्यटन, दिलीप जावलकर ने बताया कि रसोई गैस के सिलेंडरों को सोडियम हाइड्रोक्लोराइड से सैनिटाइज किया जा रहा है। जिससे कि  प्रत्येक घर तक जाने वाली रसोई गैस के सिलेंडर के माध्यम से कोरोना वायरस के किसी भी प्रकार के संक्रमण की संभावना को समाप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कर्मचारियों को ग्लव्ज़ तथा मास्क उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुमाऊं क्षेत्र में कुमाऊं मंडल विकास निगम तथा गढ़वाल मंडल में गढ़वाल मंडल विकास निगम के माध्यम से  सैनिटाइजेशन की कार्यवाही की जाएगी।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न पर्यटक आवास गृहों तथा होटलों को क्वारनटाइन सेंटर के रूप में स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के खतरे से बचने के लिए एहतियाती तौर पर यह कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि  राज्य के समस्त जनपदों में स्थापित किए जाने वाले पर्यटक आवास गृहों के हाउसकीपिंग एवं प्रबंधन का कार्य करने वाले कार्मिकों को स्वास्थ्य विभाग  के माध्यम से क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पर्यटकों, होटल व्यवसायियों तथा आम जनता को जागरूक करने के लिए भी मुहिम चलाई जा रही है। विभाग द्वारा क्वॉरेंटाइन अवधि के दौरान होटलों में कार्य करने वाले स्टाफ की जानकारी एवं जागरूकता बढाने  के लिए ऑडियो-विजुअल प्रशिक्षण मैनुअल भी तैयार किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *