योग के माध्यम से स्वस्थ रहने, संयमित रहने तथा सामाजिक दूरी को बनाए रखने का दिया संदेश
पौडी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। देशव्यापी लाॅकडाउन के चलते प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत द्वारा अपने पैतृक गांव गहड विकासखण्ड-खिर्सू, पौडी गढवाल में योग के माध्यम से स्वस्थ रहने, संयमित रहने तथा सामाजिक दूरी को बनाए रखने का संदेश दिया।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत द्वारा बताया गया कि स्वस्थ शरीर में कोई भी संक्रमण जल्दी से प्रवेश नही करता। अतः योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सकती है साथ ही श्वसन तंत्र भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम अनेक बिमारियों के संक्रमण से बचने में काफी हद तक कारगर सिद्ध होता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से निवेदन किया कि कोरोना कोरोना वायरस संक्रमण को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत ने समस्त जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल यानी संडे को उनके आह्वान का पालन करने का भी निवेदन किया।