उत्तरकाशी। गंगा स्वच्छता अभियान को लेकर केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरोद्धार मंत्री सुश्री उमा भारती के नेतृत्व में गर्म कुण्ड परिसर गंगनानी में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें संयुक्त सचिव जल संसाधन मंत्रालय डा.सी.वी.धर्मा राव, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह राणा,अपरजिलाधिकारी पी.एल.शाह, पुलिस अधीक्षक ददनपाल एवं उपजिलाधिकारी भटवाड़ी निकिता खण्डेलवाल सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गर्म कुण्ड परिसर की सफाई कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान में सभी की भागेदारी अहम है, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक होना आवश्यक है। लोगो को कूड़े को कूड़ादान में डालने के लिए प्रेरित करना है, जिससे कुण्ड परिसर में गंदगी न रहें। इस मौके पर उन्होने कूड़े निस्तारण हेतु प्लास्टिक कूड़े का इस्तेमाल सड़क निर्माण में किये जाने के की भी बात कही। उन्होने गरम कुण्ड गंगनानी में महिला शौचालय एवं चैजिंग रूम बनाने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य अधिकारी को दिये। साथ ही उन्होने कुण्ड परिसर में पर्याप्त मात्रा में कूड़ादान लगाने के भी निर्देश दिये।इस दौरान ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपे तथा कुण्ड परिसर के पीछे सुरक्षा दिवाल के निमार्ण की मांग केन्द्रीय मंत्री से की। ग्रामीणों का कहना रहा कि भूस्खलन होने के कारण जमीन में भूधसाव होने का खतरा है, इस हेतु सुरक्षा दिवार लगवाना आवश्यक है। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गरम कुंड के साथसाथ पराशर ऋषि की तपोभूमि भी है जो विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल में से एक है, इसे और विकसित कर पर्यटक स्थल बनाने का लक्ष्य है, शीघ्र ही यहां समुचित व्यस्था स्थापित करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। इसके उपरान्त केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने हर्षिल स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी अधिकारी गंभीर रहे। कहा कि होटलों, ढाबा, एवं गंदे सिवर का पानी गंगा में न जायें इसकी रेगुलर माॅनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिये। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा मां के स्वच्छता के प्रति जगहजगह सड़क मार्ग, पुल, एवं दिवार आदि में कूड़े को कूड़ेदान में डालें, तीर्थ को गंदा ने करें आदि स्लोगन लिखें। उन्होने यह भी कहा कि नमामि गंगे के तहत एक लाख पौधरोपण का कार्य नेहरू युवा केन्द्र के नौजवान करेंगे। पौधरोपण के उपरान्त पौध की देखरेख की जिम्मेवारी भी उनकी ही रहेगी। बैठक के उपरान्त उन्होने मनेरी स्थित सेवा आश्रम के पीछे गंगा नदी से हो रहे कटाव का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत भी मौजूद थे। इससे पूर्व संयुक्त सचिव जल संसाधन मंत्रालय डा.सी.वी.धर्मा राव ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं गगनानी, हूर्री के ग्रामीणों के साथ गर्म कुण्ड में स्वच्छता को लेकर बैठक की। जिसमें ग्रामीणों के सुझाव लिये गये, जिस पर ग्रामिणों ने कहा कि गर्मकुण्ड की साफसफाई की जिम्मेदारी दो वर्ष पहले गांव में चयनित समिति के माध्यम से की जाती थी। किन्तु कुछ समय बाद समिति ने कार्य करना बंद कर दिया। संयुक्त सचिव ने कहा कि समिति का पुर्नगठन कर अस्तित्व में लायें तथा समिति में प्रशासन एवं जिला पंचायत को भी शामिल करें, इस दौरान डीएफओ संदीप कुमार, सलाहकार राष्ट्रीय गंगा स्वच्छ अभियान डा. संदीप बेहरा, वरिष्ठ टेक्निकल सलाहकार मोहम्मद नजीब हसन, जिला पर्यटन अधिकारी के.एस.नेगी, अधिशासी अभियंता सिचाई पी.एस.पंवार, हुर्री प्रधान राखी नेगी, बिरेन्द्र सिंह, अनिल नेगी, भूपेन्द्र राणा, राजबीर रावत, विनोद नेगी, पंकज रौतेला, महेश नेगी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।