हल्द्वानी/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। कोरोना संक्रमण आपदा महामारी को रोकने के लिए जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण सविन बंसल ने परगना/ब्लाॅक के साथ ही सिटी इंसीडेंट रिस्पान्स टीमें सक्रिय की। उन्होने सर्किट हाउस मे बैठक लेते हुये कहा कि जनपद के गांवों व शहरों में कोरोना संक्रमण फैलने की प्रबल सम्भावना हो रही है इसलिए गांवों के साथ ही सिटी रिस्पांस टीमें सक्रियता से कार्य करें।
श्री बंसल ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से संभावित लोगों/समुदाय को चिकित्सकीय परीक्षण एवं होम कोरंटाईन में रखने हेतु स्वास्थ्य (आई.डी.एस.पी.) की टीमों द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। टीमों द्वारा विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आये लोगों को होम कोरंटाईन करने के साथ ही उनके शरीर पर चिन्ह भी लगाये जा रहे है ऐसे में चिन्हित लोगों द्वारा आई.डी.एस.पी. की टीमों के दिशा- निर्देशों की अनदेखी करते हुये होम कोरंटाईन के प्रोटोकाॅल का पूर्ण अनुपालन किये जाने की सम्भावना प्रतीत नही हो रही है ऐसी स्थिति में कोरोना समंक्रण फैलना अति संवेदनशील है। उन्हांेने कहा कि जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर ये आये लोगों के होम कोरंटाईन व अनुश्रवण किये जाने तथा कोरोना को नियंत्रित करने हेतु जनपद, ब्लाक स्तर के साथ ही सिटी रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से रोकने हेतु ब्लाॅक रिस्पोस टीम में सम्बन्धित परगनाधिकारी कि अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तैनात किये है। इसी तरह नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत स्तर पर सिटी रिस्पांस टीमें गठित की, जिसमे सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की लीडरसिप में सम्बन्धित नगर पालिकाओं /पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, प्रभारी चिकित्सक एवं सीडीपीओ सदस्य होंगे।
सिटी रिस्पांस टीम अपने वार्ड स्तर पर सुपवाइजर, आंगनबाडी कार्यकत्री की टीमें वार्ड वार गठित करेंगे इसी तरह ब्लाक रिस्पांस टीम ग्राम स्तरीय कार्मिकों आंगनबाडी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी कि ग्रामवार टीमें गठित करंेगे जो अपने क्षेत्रों का अनिवार्य रूप से भ्रमण करते हुये होम कोरंाटाईन में रखे गये लोगों द्वारा कोरेनटाइन प्रोटोकाल सम्बन्धित जांच कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिन लोगो को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा चिन्हित कर 14 दिनों के होम कोरंटाईन किया गया है उनके द्वारा पूर्णतया घर में बन्द रहते हुये इसका पालन किया जा रहा है अथवा नहीं यह भी देखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति कोरंटाईन का अनुपालन नहीं करेंगे अथवा घर से बाहर समुदाय में जायेगा तो उसकी सूचना उपजिलाधिकारी स्तरीय रिस्पांस टीम व कन्ट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेगे ताकि संम्बन्धित के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करते हुये अलग से कोरंटाईन किया जा सके। सीआरटी अथवा बीआरटी एवं उनके अन्तर्गत गठित वार्डवार,ग्रामवार अपने-अपने क्षेतार्गत भम्र्रण करते हुये होम कोरंटाईन मे चिन्हित लोगो कि जांच के साथ आस-पास के घरों के साथ ही क्षेत्रीय जनता को होम कोरंटाईन कि विस्तृत जानकारियां देंगे साथ ही उन्हे सामुदायिक,सामाजिक जिम्मेदारी का बोध भी करायंेगे।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि वार्ड एवं ग्राम स्तरीय टीमों द्वारा अपने क्षेत्र मे भम्रण के दौरान बाहर से आये देशी,विदेशी नागरिक जिनकी सूचना अभी तक प्रशासन को नहीं हो सकी है उनकी सूचना निर्धारित प्रपत्र पर मय टैªवल हिस्ट्री एकृत्रित करते हुये जिला कोरोना कन्टोल रूम को देना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा यह कार्य जनस्वास्थ्य से जुड़ा है इसलिए सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने दात्यिवों का निर्वहन गम्भीरता से करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा,मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ॅ टीके टम्टा, डा0 रश्मि पंत, डा0 बलबीर सिह, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह,उपजिलाधिकारी विजयनाथ शुक्ल, विवेक राय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौडियाल, पंकज गैरोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, बीडीओ डा0 निर्मला जोशी, ईओ नगर पालिका एके वर्मा,राजू नबियाल व सीडीपीओ आदि मौजूद थे।