चार धाम रोड कनेक्टिविटी परियोजना: 80 फीसद वन भूमि हस्तांतरण पूरा

देहरादून। मुख्य सचिव एस.रामस्वामी ने कैबिनेट कमेटी आॅन इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की वीडियो कांफ्रेंसिंग में महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी दी। मुख्य सचिव ने पीएमओ को बताया कि चारधाम रोड कनेक्टिविटी परियोजना में वन भूमि हस्तांतरण का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। भूमि अधिग्रहण का कार्य विभिन्न चरणों में है। यूटिलिटी शिफ्टिंग का टेंडर हो गया है। सड़क चैड़ीकरण के साथ ही युटिलिटी शिफ्ट कर दी जायेगी। पीएमजी ने अवगत कराया कि देहरादूनमसूरी रोपवे परियोजना की स्वीकृत हो गयी है। जल्द ही इसका गजट नोटीफिकेशन हो जायेगा। मुख्य सचिव ने बताया कि देवबंदरूड़की नई रेलवे लाइन का कार्य 22 अक्टूबर 2017 तक अवार्ड कर दिया जायेगा। टिहरी पम्पड स्टोरेज के मलबा निस्तारण के लिए अन्यत्र भूमि दे दी गई है। तपोवनविष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के चुगान के लिए अन्यत्र भूमि 15 दिन में उपलब्ध करा दी जायेगी। मुजफ्फरनगरहरिद्वार मार्ग निर्माण में आ रही बाधा भी दूर कर दी गई है। काशीपुरसितारगंज मार्ग का 80 प्रतिशत निर्माण हो गया है। शेष कार्य प्रगति पर है। राज्य सरकार की ओर से सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। संयुक्त सचिव पीएमओ ने एनएचएआई को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं। नगीनाकाशीपुर के फोर लेनिंग का 65 प्रतिशत कार्य हो चुका है। पीएमओ ने राज्य सरकार द्वारा तेजी से किये गये कार्यों की सराहना की। एनएचएआई को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव परिवहन डी.सैंथिल पांडियन, सचिव ऊर्जा राधिका झा, सचिव वन अरविंद सिंह हयांकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *