देहरादून। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्य सेवा संघ (पीएचएमएस) ने चिकित्सकों के स्थानांतरण के लिए निर्धारित मानकों का सही क्रियान्वयन किये जाने की मांग की है। चंद्रनगर में हुई जनपद देहरादून इकाई की बैठक में संघ पदाधिकारियों ने कहा कि डाक्टरों का स्थानांतरण सुगम से पर्वतीय क्षेत्रों और पर्वतीय क्षेत्रों से सुगम में किये जाने के लिए जो भी मानक निर्धारित हैं शासन को उनका सहीं ढंग से पालन करना चाहिए। कहा कि कुछ दिन पहले शासन ने रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट व सर्जन से संयुक्त निदेशक स्तर तक के 239 चिकित्सकों का तबादला किया है। इनमें से अधिकांश डाक्टरों का तबादला सुगम से पर्वतीय क्षेत्रों में किया गया है। जबकि पर्वतीय क्षेत्रों से कम डॉक्टरों को सुगम में तैनाती दी गई है।संघ पदाधिकारियों का कहना था कि सुगम व पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानांतरण होने पर डॉक्टरों को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है। लेकिन कुछ चिकित्सकों का तबादला करने में जिस तरह मानकों की अनदेखी की गई है उस पर संघ की आपत्ति है। कई डॉक्टरों को मानकों के विपरीत सुगम से पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। जबकि मानक पूरा करने के बावजूद भी कुछ डॉक्टरों को ना ही पर्वतीय क्षेत्रों से सुगम में तैनात किया गया है और ना ही कुछ चिकित्सकों को लंबे समय तक सुगम में डटे रहने के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है। संघ ने मांग की है कि जिन चिकित्सकों का स्थानांतरण मानकों के विपरीत हुआ है उनमें संशोधन किया जाना चाहिए। अगले दो-तीन दिन बाद होने वाली प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इन बिंदुओं पर विस्तार से र्चचा करने के बाद अग्रिम रणनीति तैयार करने की बात उन्होंने कही। बैठक में संघ के प्रांतीय महासचिव डा. एनएस नपलच्याल, जिलाध्यक्ष डा. पंकज शर्मा, डा. जंगपांगी, डा. आलोक जैन, डा. प्रवीण पंवार आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।