छठी सिंचाई एवं जल निकाय सगणना की सही-सही सगणना के निर्देश

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लघु सिंचाई खण्ड उधमसिंह नगर के तत्वाधान में छठी लघु सिंचाई एवं जल निकाय की सगणना वर्ष 2017-18 की एक दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला उपजलाधिकारी विवेक प्रकाश, किच्छा की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। कार्यशाला में उपजिलाधिकारी ने रेखीय विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में अपने-अपने क्षेत्रों में छठी सिंचाई एवं जल निकाय सगणना की सही-सही सगणना के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि सतह जल, भू-जल व वाटर बाडीज कार्यो के अन्र्तगत प्रमुखता से किया जाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्यो का सही सगणना कर स्थान, दिशा,लागत,लाभार्थी का नाम,लभार्थी महिला या पुरूष का उल्लेख,निर्माण लागत,वर्ष आदि का सगणना तैयार करना होगा। उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र के तालाबों की संख्या व किन-किन तालाबों से सिंचाई की जा रही है। का विवरण, नहरों से कुल सिंचाई का क्षेत्रफल आदि की भी सगणना की जानी है। उन्होंने कहा ये सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर होने है। जिन्हें ध्यान पूर्वक करने की आवश्यकता है।
उन्होने कहा कि ये डाटा भारत सरकार की वेबसाइड पर अपलोड होना है। इस लिए सगणना के कार्यो में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि गलत डाटा देने पर सम्बन्धित अधिकारी की जवाबदेही होगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विनय कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता सिचाई, सहायक अभियंता नलकूप, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी,पटवारी एवं लेखपाल व साथ ही सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्यशाला में प्रतिभाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *