देहरादून। दिल्ली विविद्यालय के रामजस कालेज में छात्रों के टकराव का असर देहरादून में दिखने लगा है। यहां भी शांत माने जाने वाले दून विविद्यालय में छात्रों ने तिरंगा मार्च निकाला। डीएवी पीजी कालेज के छात्रों ने मार्च को समर्थन दिया। तिरंगा मार्च कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व जेएनयू की तर्ज पर चल रहे दून विविद्यालय की छात्र परिषद की अध्यक्ष ने सेना को अपमानित किया था। डीएवी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पारस गोयल व मार्च में शामिल अन्य छात्रों ने मांग की है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि दून विविद्यालय की गरिमा व पठन-पाठन खराब न हो, इसलिए कार्रवाई जरूरी है। नवनीत सकलानी ने कहा है कि वाम समर्थित छात्र संगठन अभिव्यक्ति की आजादी की आड़ में पाकिस्तान को समर्थन करते हैं। मार्च निकालने वालों में अमित जोशी, आदित्य पडियार, कुनाल कटारिया, विजय खम्पा, सुमित रांगड़, मुकुल त्यागी, प्रभोद नौटियाल, सहित कई छात्र मौजूद थे।