देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है। इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकारते हुए बाहुबली को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया, उन्हें कांग्रेस ने न केवल अपनाया बल्कि उन्हें टिकट भी दिए लेकिन अधिकतर को हार का मुंह ही देखना पड़ा है। जाजू ने कहा कि सबसे खास बात यह है कि हरीश रावत किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीटों से भी चुनाव लड़े लेकिन उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा। कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी चुनाव हारे। इसका मतलब साफ है कि प्रदेश की जनता ने शुरू से ही कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया था। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता ने उत्तराखंड में डबल इंजन लगा कर यह साबित कर दिया है कि वह उत्तराखंड का विकास चाहती है। भ्रष्टाचारमुक्त शासन चाहती है। अब भाजपा की नयी सरकार प्रदेश में विकास को नयी गति प्रदान करेगी। साथ ही साथ भ्रष्टाचारमुक्त शासन भी उत्तराखंड में देगी।